उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'द कश्मीर फाइल्स' देख भावुक हुई क्यारकुली की महिलाएं, बागेश्वर में फूंका केजरीवाल का पुतला

मसूरी में ग्रामीण महिलाओं को ग्राम प्रधान ने अपने खर्च पर द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई. इस दौरान महिलाएं काफी भावुक नजर आई.

women-of-mussoorie-kyarkuli-got-emotional-after-watching-the-kashmir-files-movie
'द कश्मीर फाइल्स' देख भावुक हुई क्यारकुली की महिलाएं

By

Published : Mar 25, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 5:46 PM IST

मसूरी/बागेश्वर: क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने 6 माह के वेतन से गांव की महिलाओं को द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई. इस दौरान कई महिलाएं भावुक हो गई. फिल्म खत्म होने के बाद सभी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. वहीं, दूसरी तरफ बागेश्वर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिलम पर दिए गये बयान का विरोध कर रहे थे.

द कश्मीर फाइल्स फिल्म देख भावुक हुई महिलाएं:मसूरी, क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने 6 महीने के वेतन से ग्राम की महिलाओं को मसूरी कार्निवल सिनेमा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई. इस मौके पर फिल्म को देखते समय महिलाएं रोती हुई नजर आई. क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्य रावत ने कहा द कश्मीर फाइल्स कश्मीर के पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. ऐसे में इस फिल्म को वह अपने ग्रामवासियों को दिखाने के लिये उनके द्वारा अपने 6 महीने का वेतन एकत्रित कर मसूरी के कार्निवल सिनेमा को बुक करवाया गया. उन्होंने कहा कश्मीर फाइल्स कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार की सच्ची कहानी है. फिल्म को देखकर सभी लोग रोने लगते हैं. उन्होंने कहा विपक्षी दलों को कश्मीर फाइल्स फिल्म पर सियासत नहीं करनी चाहिए.

बागेश्वर में फूंका केजरीवाल का पुतला

पढ़ें-पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 तक चलेगा, रचा जाएगा एक नया इतिहास

बागेश्वर में फूंका गया केजरीवाल का पुतला:अरविंद केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म को झूठा बताया गया है. उन पर हुए अत्याचारों को फिल्मी कहानी बताया गया है. जिससे आक्रोशित होकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज ओली के नेतृत्व में सदस्यों ने पुतला दहन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा जो देशविरोधी फिल्म बनाते हैं उनको केजरीवाल टैक्स फ्री करते हैं, लेकिन देश के लोगों के दर्द पर बनी फिल्म को बेकार बताते हैं. उनके हर कार्यक्रम के बहिष्कार की भी मांग उनके द्वारा की गई है.

Last Updated : Mar 25, 2022, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details