बागेश्वर: इन दिनों प्रदेश के कई जनपदों में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. वहीं बागेश्वर के मंडलसेरा के भुल्युडा तोक में छह महीने से पेयजल संकट झेल रही महिलाओं में जल संस्थान के खिलाफ रोष है. कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी पेयजल किल्लत दूर न होने पर आक्रोशित महिलाओं ने खाली बर्तनों के साथ मंडलसेरा आरे बाईपास सड़क को जाम कर दिया. महिलाओं ने जल्द समस्या का निदान न होने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.
नगर पालिका क्षेत्र के मंडलसेरा में पेयजल की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. पिछले छह महीने से लोगों को रोजाना पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. पूर्व में क्षेत्र को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए सोलर हैंडपंप स्थापित किया गया था. वह भी खराब चल रहा है. गर्मी शुरू होने के बाद वार्ड में प्राकृतिक स्रोत में भी पानी की मात्रा कम होने लगी है. उपभोक्ताओं को पानी के लिए सरयू नदी और सिनोला धारा जाना पड़ रहा है.
पढ़ें:कर्ज से परेशान व्यापारी ने गटका जहर, नशा नहीं मिलने पर युवक ने लगाई फांसी
पानी की समस्या को लेकर पूर्व में महिलाओं ने जल संस्थान कार्यालय में भी प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद जल संकट दूर न होने से नाराज महिलाओं ने बीते दिन जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खाली बर्तनों के साथ सड़क जाम कर दिया. साथ ही जलसंस्थान से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की.
इस मौके पर गंगा देवी पुष्पा देवी मालती देवी ममता देवी आदि महिलाएं मौजूद रही. वहीं मंडलसेरा- आरे बाईपास पर भुल्यूडा की महिलाओं ने रोड पर जाम लगाए रखा. जाम की सूचना मिलने के बाद कोतवाल बीआर वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं जल संस्थान के अधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद ही जाम हटाने को लेकर अड़ी रही. ईई के निर्देश पर जेई दिनेश चंद ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को जल्द समस्या के निदान का आश्वासन दिया. साथ ही टैंकर से पानी की आपूर्ति करने और तीन दिन के भीतर हैंडपंप की मरम्मत के आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क जाम हटाया.