बागेश्वर:घिंघरतोला सिरौली के पास ऑल्टो कार खाई में गिर गई (car falls into ditch). इस हादसे में 60 साल की महिला की मौत हो गई (Woman dies after car falls), जबकि मृतक महिला का 28 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 की मदद से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
कार खाई में गिरने से 60 साल की महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे में महिला की मौत
बागेश्वर जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ (car falls into ditch). इस हादसे में कार सवार 60 साल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई (Woman dies after car falls), जबकि 28 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार 23 नवंबर की है. घिंघरतोला सिरौली के पास ऑल्टो कार संख्या UK-05-1013 अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में समा गई. हादसे के वक्त कार को मुसोली निवासी 28 वर्षीर हरीश पांडे चला रहा था, जबकि उसकी 60 वर्षीय मां कुंती देवी कार में बैठी थीं.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
कार के खाई में पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन कुंती देवी तब तक दम तोड़ चुकी थीं, जबकि हरीश पांडे गंभीर रूप से घायल था., उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.