बागेश्वर:काफलीगैर तहसील क्षेत्र में बकरी जराने जंगल में गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने पोस्टमार्टम पर सवाल खड़े करते हुए जिला अस्पताल में हंगामा किया. हालांकि इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन काफी समझाने के बाद भी परिजन शांत नहीं है. इस दौरान परिजन और ग्रामीणों की उपजिलाधिकारी के साथ भी बहस हुई. मायके वालों का आरोप है कि उसकी सुसराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की.
पटवारी प्रवीण सिंह टाकुली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बोडी गांव निवासी गंगा देवी पत्नी सुरेश लाल की जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई. गंगा देवी जंगल में बकरी चराने गई थी. जिसके बाद वो घटना स्थल पर पहुंचे.
पटवारी टाकुली के मुताबिक महिला की मौत चीड़ के पेड़ से दबने के कारण हुई है. रात होने के चलते शव का पंचनामा नहीं हो सका. सुबह शव का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. गंगा देवी का अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा था. इसलिए गंगा के परिजनों को शक है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है.