उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी, बुजुर्ग महिला को उतारा था मौत के घाट - uttarakhand news

सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसको लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के व्यक्ति दुर्गा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, वारदात के बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Aug 29, 2019, 4:22 PM IST

बागेश्वरःकपकोट के दूरस्थ गांव में सोमवार की रात एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस को महिला की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले. साथ ही परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. जबकि, घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. गुरुवार को हत्यारोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था.

बता दें कि सूपी गांव निवासी सरुली महर (65 वर्ष) अपने तीन बेटों के साथ रहती थी. सोमवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद दूसरे घर में सोने चली गई. वहीं, मंगलवार सुबह जब उसकी बहू ने उन्हें चाय देने कमरे में गई तो दरवाजा खुला हुआ था. जैसे ही वह अंदर पहुंची तो उसकी सास खून से सनी हुई थी. वहीं, परिजनों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, थानाध्यक्ष सुखवंत सिंह ने बताया कि महिला के सर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं.

पढ़ेःमामूली विवाद में युवक पर चलाई गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गांव के एक व्यक्ति दुर्गा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद से ही हत्यारोपी फरार चल रहा था. जबकि, गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी को उस समय गरिफ्तार कर लिया जब वह सरयू नदी में कूदने जा रहा था. ऐसे में पुलिस अब आरोपी के हत्या के कारणों की पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details