बागेश्वर:कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत मंडलसेरा निवासी एक महिला ने अपने सगे भतीजे पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस जांच में जुट गई है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मंडलसेरा निवासी एक महिला ने आज कोतवाली में तहरीर सौंपी है. जिसमें उसने कहा है कि चार मई को वह अपने गांव सुकराड़ी गैराड़ में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. शादी के दिन रात करीब तीन बजे उसका सगा भतीजा उसके कमरे में घुस गया.