बागेश्वर: दुग नाकुरी तहसील के पड़ाई गांव की एक विवाहिता पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया है. इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं के शोर मचाने पर सूअर जंगल में भाग गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से महिला को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि उनके गांव की दीपा देवी पत्नी सुरेश सिंह गांव की महिलाओं के साथ जंगल घास काटने गई थी. भाटगाड़ गधेरे में जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया. साथ में गई महिलाओं के हंगामा मचाने पर सूअर जंगल की तरफ भाग गया. इस हमले में महिला के हाथ, मुंह तथा गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं.