उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में जंगली सूअर ने महिला पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती - बागेश्वर में जंगली सूअर का आतंक

बागेश्वर के दुग नाकुरी तहसील के पड़ाई गांव की एक विवाहिता पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया है. महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Terror of wild boar in Bageshwar
बागेश्वर में जंगली सुअर का आतंक

By

Published : Jun 20, 2022, 5:06 PM IST

बागेश्वर: दुग नाकुरी तहसील के पड़ाई गांव की एक विवाहिता पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया है. इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं के शोर मचाने पर सूअर जंगल में भाग गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से महिला को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि उनके गांव की दीपा देवी पत्नी सुरेश सिंह गांव की महिलाओं के साथ जंगल घास काटने गई थी. भाटगाड़ गधेरे में जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया. साथ में गई महिलाओं के हंगामा मचाने पर सूअर जंगल की तरफ भाग गया. इस हमले में महिला के हाथ, मुंह तथा गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें: हरिद्वार: 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी दूधिया गिरफ्तार, CCTV ने खोला राज

परिवार के सदस्यों के सहयोग से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है. ग्राम प्रधान ने वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को सूचना देकर महिला के इलाज के लिए धनराशि देने की मांग की है. विभाग का कहना है कि जांच के बाद पीड़िता को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details