बागेश्वर:शनिवार की रात हुई बारिश के बाद रविवार की सुबह मौसम साफ हो गया और धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद आसमान में फिर से बादल छा गए. वहीं, पिंडर घाटी क्षेत्र में हिमपात होने से आसपास की चोटियां बर्फ लद गईं. इससे तापमान में एकाएक गिरावट दर्ज की गई. कपकोट क्षेत्र मे भी हुए ओलावृष्टि के कारण तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया.
जांतोली गांव निवासी महिपाल सिंह ने बताया कि पिंडर, जांतोली, कफनी और सुंदरढूंगा घाटी की चोटियों में जमकर हिमपात हुआ, जिसके कारण क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप है. महिपाल का कहना है कि मार्च तक तो हिमपात होने के आसार बने रहते हैं, लेकिन इस बार अप्रैल में हो रही इस तरह की बारिश करीब 7 साल बाद देखने को मिली है. हालांकि ये बारिश हिमालयी क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायक है.