बागेश्वर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन चोड़ने के लिए एक सप्ताह का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. शासन और प्रशासन की अपील का असर होता भी नहीं दिख रहा है. मंगलवार को भी बाजारों में सुबह से ही जमकर भीड़ रही.
लोग सुबह से ही शादी विवाह और अन्य जरूरी सामान की खरीददारी करने दूर-दराज से जिला मुख्यालय आ रहे हैं. व्यापारियों के हिसाब से बाजार और दुकानों में रौनक हो रही है. साथ ही एटीएम और बैंक भी लोगों से गुलजार रहे हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है.
हैरानी ये है कि बाजार में कुछ लोग अब भी बिना मास्क घूमते दिख रहे हैं. बाजार में उमड़ रही भीड़ चिंता का सबब बन रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद नियमों का सही से पालन नहीं हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
पढ़ें-बारात देखी तो झूमने लगा एंबुलेंस का ड्राइवर, PPE किट में किया शानदार डांस