उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद आदर्श ग्राम मजकोट में सड़क की मांग, आंदोलित ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

मजकोट के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मदन मोहन गुसाई के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. ऐसे में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर धरने के बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ तो वह विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Demand for rural road of MP Adarsh ​​village
सांसद आदर्श ग्राम मजकोट में सड़क की मांग

By

Published : Dec 20, 2021, 7:25 PM IST

बागेश्वर:बिनातोली-कुंझाली-मजकोट मोटरमार्ग के अधूरे निर्माण कार्य से गुस्साए मजकोट के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सड़क का कार्य पूरा न होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. वहीं, ग्रामीणों को इस आंदोलन को ग्राम प्रधान संगठन ने भी समर्थन दिया है.

मजकोट के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मदन मोहन गुसाई के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. यहां आयोजित सभा में ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के द्वितीय चरण के कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपे गए हैं. इसके अलावा उन्होंने इसी माह छह दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.

पढ़ें-चुनाव नजदीक आया तो लड़खड़ाने लगी नेताओं की जुबान !, अरविंद पांडे ने यशपाल आर्य को कहा 'गिद्ध'

वहीं, कई बार ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन भी कर चुके हैं बावजूद इसके उनकी मांगों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उनका कहना है कि मजकोट गांव सांसद अजय टम्टा का गोद भी लिया है लेकिन सांसद भी एक सड़क तक नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर धरने के बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ तो वह विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details