बागेश्वर: जिले में सरकारी शिक्षा के हालात से आक्रोशित भनार के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने राप्रावि नैकाना में 40 बच्चों पर केवल एक शिक्षक और राप्रावि शैली शामा में चार बच्चों के पढ़ाने के लिए दो शिक्षकों की तैनाती को लेकर सवाल खड़े किए. साथ ही ग्रामीणों ने राप्रावि नैकाना में जल्द एक शिक्षक की तैनाती करने की मांग की है.
शुक्रवार को भनार के ग्रामीणों ने सीईओ कार्यालय में नारेबाजी के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नैकाना में लंबे समय से एक ही शिक्षक तैनात हैं. बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए एक अतिथि शिक्षक की तैनाती की गई, लेकिन अब भी शिक्षक का पद रिक्त चल रहा है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.