बागेश्वर: एक तरफ प्रदेश भर में एक सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग जोरों पर है. वहीं, दूसरी तरफ कपकोट तहसील के गांव लीती में एक बाहरी व्यक्ति के जमीन खरीदने से स्थानीय ग्रामीणों में खासे नाराज हैं. शुक्रवार को आक्रोषित ग्रामीणोंं ने कपकोट के तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि बाहरी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री को तत्काल निरस्त किया जाए.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बाहरी व्यक्ति द्वारा कराई गई गई जमीन की रजिस्ट्री को जल्द निरस्त नहीं किया गया तो लीती गांव में धार्मिक व सामाजिक उन्माद फैल सकता है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि मो. रियाज नाम के व्यक्ति ने लीती गांव में जमीन खरीदी है, जिसकी जानकारी गांव के किसी भी ग्रामीण को नहीं होने दी गई. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जमीन के पंजीकरण को तत्काल निरस्त नहीं किया गया तो गांव के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.