बागेश्वर: जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ढप्टी गांव के ग्रामीणों ने मानकों के विपरीत हो रहे खनन को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही जिला प्रशासन से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि ये खनन मानकों को ताक पर रखकर हो रहा है, जिससे उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, पेयजल श्रोत भी सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं.
बागेश्वर में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि एक खनन कारोबारी द्वारा उनके गांव में नियम और कानून को दरकिनार कर खनन किया जा रहा है, जिसके कारण गांव की जमीन कई जगहों से धंसने लगी है, जिसका सीधा असर उनके घरों और प्राकृतिक जल स्रोतों पर पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है तहसील स्तर के आलाधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है. वहीं, ग्रामीणों ने तहसील के अधिकारियों पर खनन कारोबारी से सांठगांठ करने का भी आरोप लगाया.