उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्राली के सहारे नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण, तीन साल बाद भी नहीं बना पुल - रामगंगा नदी पर पुल नहीं बना

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण झूला पुल का निर्माण तीन साल से अधर में लटका हुआ है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतान पड़ा रहा है. ग्रामीण ट्राली के सहारे रामगंगा नदी पार करने को मजबूर हैं.

ramganga valley
ट्राली के साहरे नदी पार करते ग्रामीण.

By

Published : Sep 9, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:29 PM IST

बागेश्वर:तीन साल पहले रामगंगा घाटी में आई आपदा के जख्म अभी भी हरे हैं. रामगंगा नदी के ऊपर दो जिलों (बागेश्वर और पिथौरागढ़) को जोड़ने वाला झूला पुल तीन साल पहले आपदा की भेंढ चढ़ गया है, जो आज तक नहीं बना है. झूला पुल टूटने के बाद दोनों जिलों के ग्रामीण ट्राली के सहारे नदी को पार करते हैं, जो काफी जोखिम भरा है.

ट्राली के सहारे नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

दरअसल, इस पुल को बनाने के जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है, लेकिन बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लोक निर्माण विभाग में तालमेल नहीं होने के कारण ये पुल नहीं बन पा रहा है. जिसका खामायिजा दोनों जिलों के ग्रामीणों को भुगतान पड़ रहा है. आपको जानकर ताज्जुब होगी कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोशियारी का गांव नाचनी चेता बगड़ के लोग भी इसी ट्राली से सहारे नदी को पार करते हैं. बावजूद इसके लोनिवि विभाग ने इस पुल को बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं.

पढ़ें-तोताघाटी रोड कटिंग के लिए प्रशासन ने दी क्लोजर की अनुमति, इस रूट से कर सकते हैं यात्रा

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि पुल नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल इसके लिए जिम्मेदार है. विधायक भौर्याल की सरकार में कमजोर पकड़ होने के कारण आपदा के तीन साल बाद भी ये पुल नहीं बन पाया है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details