उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपकोट के विधायक और युवाओं की तीखी बहस का वीडियो हुआ वायरल - Kapkot MLA Balwant Singh Bhauryal

बागेश्वर के कपकोट विधायक का क्षेत्रीय समस्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे युवाओं से दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

bageshwar mla video viral
bageshwar mla video viral

By

Published : Mar 24, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 11:12 AM IST

बागेश्वरः कपकोट लीती क्षेत्र की नेटवर्किंग सुविधा को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के पास नेटवर्किंग सुविधा दुरुस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवा ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस बीच विधायक के बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कपकोट के विधायक और युवाओं की तीखी बहस का वीडियो हुआ वायरल.

कपकोट के लीती क्षेत्र में गांव के युवा विधायक कपकोट को क्षेत्र में संचार व्यवस्था दुरस्त करने को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे. विधायक कपकोट ज्ञापन लेने की जगह युवाओं से जिस अंदाज में बोल रहे हैं, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई उनके इस तरह के व्यवहार को गलत बता रहा है. वहीं, इस मुद्दे पर जब पत्रकारों ने उनका पक्ष जानना चाहा, तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ आया.

ये भी पढ़ेंःप्रस्तावित बिजली दरों पर 6 और 10 अप्रैल को होगी जन सुनवाई

वहीं, इसी मुद्दे पर जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि विधायक बलवंत सिंह भौर्याल कपकोट क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं की समस्याओं को सुनने से ही इंकार कर रहे हैं. साथ ही कहा कि शायद यह घमंड सत्ता का हो सकता है. लेकिन अब सोचने वाली बात यह है कि 21वीं सदी में भी लीती क्षेत्र को नेटवर्क की सुविधा नहीं मिल पाई है. इस पर आवाज उठाने पर यह राजनैतिक मुद्दा बन गया, लेकिन समस्या की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है और ग्रामीणों की समस्या जस की तस है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details