बागेश्वरः कपकोट लीती क्षेत्र की नेटवर्किंग सुविधा को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के पास नेटवर्किंग सुविधा दुरुस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवा ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस बीच विधायक के बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कपकोट के लीती क्षेत्र में गांव के युवा विधायक कपकोट को क्षेत्र में संचार व्यवस्था दुरस्त करने को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे. विधायक कपकोट ज्ञापन लेने की जगह युवाओं से जिस अंदाज में बोल रहे हैं, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई उनके इस तरह के व्यवहार को गलत बता रहा है. वहीं, इस मुद्दे पर जब पत्रकारों ने उनका पक्ष जानना चाहा, तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ आया.