बागेश्वर: उत्तरायणी मेले को लेकर नगर में तैयारियां अंतिम चरण (Preparations for Uttarayani fair) में चल रही हैं. कोविड काल के बाद मेले के भव्य आयोजन को लेकर हर जतन किए जा रहे हैं. एक ओर रंगरोगन के बाद नगर की तस्वीर बदलने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सरयू नदी में नौकायन की तैयारियां भी चल रही हैं. सरयू बगड़ को दुकान लगाने के लिए समतल किया जा चुका है. अस्थायी पुलिया बनाने का काम भी जोर शोर से चल रहा है.
उत्तरायणी मेले का आगाज 14 जनवरी (Uttarayani fair will start from January 14) को होगा. दस दिवसीय मेले के दौरान रोजाना हजारों मेलार्थी नगर में उमड़ेंगे. मेलार्थियों को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन और नगरपालिका की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. एक ओर सरयू नदी में नौकायन (Boating in Saryu River) के लिए अस्थायी झील बनाने का काम चल रहा है. मेले को देखते हुए सरयू और गोमती नदी किनारे बने घाट और दीवारों पर रंगाई का काम चल रहा है. रंगरोगन के बाद पुलों में चमका दिया गया है.