उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, देहरादून और अल्मोड़ा का रहा दबदबा - बैडमिंटन खिलाड़ी गायत्री रावत

Uttarakhand State Under 19 and Senior State Badminton Championship 2023 का समापन हो गया है. यह प्रतियोगिता बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में हुई. जहां खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. इस प्रतियोगिता में 331 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

Uttarakhand State Under 19 Badminton Championship
बैडमिंटन प्रतियोगिता

By

Published : Aug 6, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 9:52 PM IST

बागेश्वर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

बागेश्वरः राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी से भी शामिल हुए. पूरे प्रतियोगिता में 270 मैच खेले गए. वहीं, प्रतियोगिता में देहरादून और अल्मोड़ा का दबदबा रहा.

बता दें कि बागेश्वर जिले में पहली बार राज्य स्तरीय अंडर 19 और सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें 331 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया. बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक खेतवाल ने बताया कि जिले में पहली बार हो रहे आयोजन से काफी उम्मीदें थी, जो साकार भी हुई है. इस तरह के आयोजन स्थानीय खेल प्रेमियों को भी आगे बढ़ने का उत्साह जगाता है. इस तरह के आयोजन हर बार जिले में होते रहने चाहिए.

बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता

वहीं, आज खेले गए फाइनल मुकाबले में अंडर 19 पुरुष वर्ग में ध्रुव नेगी ने सूर्याक्ष रावत को 21-16, 21-14 से पराजित किया. अंडर 19 महिला वर्ग गायत्री रावत ने कनक कलाकोटी को 21-8, 21-4 से मात दी. सीनियर ओपन पुरुष वर्ग में ध्रुव रावतने ध्रुव नेगी को 17-21, 21-15, 21-18 से पराजित किया. सीनियर ओपन महिला वर्ग में उन्नति बिष्ट ने स्नेहा रजवार को 21-16, 21-11 से पराजित किया. मिक्स डबल सीनियर ओपन वर्ग ध्रुव रावत और मनसा रावत ने 22-20, 17-21, 21-14 से सोहिल अहमद व राजेश्री गर्ग को हराया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की 'गोल्डन गर्ल' मानसी नेगी का चीन में बजा डंका, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल

गर्ल्स डबल अंडर 19 में गायत्री रावत और मनसा रावत ने अंसुका जुयाल व कनक कलाकोटी को चोट लगने से बाहर होने पर पराजित किया. बॉयज डबल अंडर 19 में अभिनव और गर्व साहनी ने 21-14, 21-14 से आदित्य कनवाल व सिद्धार्थ रावत को पराजित किया. वहीं, मिक्स डबल अंडर 19 में गर्व साहनी और एंजल पुनेरा ने 21-17, 21-19 से पराजित किया.

अंडर 19 गर्ल्स सिंगल में गायत्री रावतने कनक कलाकोटी को 21-08, 21-04 से पराजित किया. मिक्स डबल अंडर 19 में गर्व साहनी और एंजल पुनेरा ने 21-17, 21-19 से शौर्या पंत व कनक कलाकोटी को मात दी. मिक्स डबल सीनियर में ध्रुव रावत और ध्रुव नेगी ने 21-11, 23-21 शशांक छेत्री व सोहेल अहमद को पराजित किया.

वहीं, प्रतिभागियों ने बताया कि बागेश्वर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना काफी अच्छा लगा. यहां का सरयू नदी के किनारे प्राकृतिक नजारों के बीच खेलने का अनुभव काफी अच्छा रहा. ऐसे प्राकृतिक माहौल में खेलने का लाभ भी मिला. उनका कहना था कि बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई थी, जो अन्य जगहों के मुकाबले बेहतर था.
ये भी पढ़ेंःकनाडा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश पाल ने दिखाया दम, पावर लिफ्टिंग में जीते दो रजत पदक

Last Updated : Aug 6, 2023, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details