उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UPSC Civil Exam 2022: उत्तराखंड के कल्पना, कंचन और माधव ने लहराया परचम - children of uttarakhand in civil service

यूपीएससी सिविल परीक्षा 2022 में उत्तराखंड के बागेश्वर की कल्पना पांडे, रुद्रप्रयाग की कंचन डिमरी और मसूरी के माधव भारद्वाज का चयन हुआ है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी चयनित अभ्यर्थियों को ट्वीट कर बधाई दी है.

upsc civil exam 2022
यूपीएससी सिविल सर्विस में चयन

By

Published : May 23, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:29 PM IST

मसूरी के माधव भारद्वाज का यूपीएससी सिविल सर्विस में चयन

बागेश्वर:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी किए. सूची में उत्तराखंड के तीन होनहार अभ्यर्थियों ने सूची में जगह बनाकर राज्य का नाम रोशन किया है. इसमें बागेश्वर की कल्पना पांडे, रुद्रप्रयाग की कंचन डिमरी और देहरादून के माधव भारद्वाज शामिल हैं. बागेश्वर जिले की कत्यूर घाटी गरुड़ की कल्पना पांडे ने यूपीएससी द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. उन्होंने 102 रैंक प्राप्त की है. कल्पना की इस उपलब्धि से पूरे बागेश्वर जिले में खुशी की लहर है.

कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी है. कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ बाजार में दुकान चलाते हैं, जबकि माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम है. कल्पना ने कक्षा 10 तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से प्राप्त की. जबकि आगे की पढ़ाई दिल्ली से की है. कल्पना की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है.

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले के स्वीली-सेम की कंचन डिमरी का भी आईएएस में चयन हुआ है. कंचन की 654 रैंक आई है. कंचन के पिता देवी प्रसाद डिमरी बीते कई सालों से दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. कंचन का कहना है कि उन्होंने कठिन परिश्रम करते हुए सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई है. वहीं, कंचन की कामयाबी पर न केवल स्वीली-सेम गांव, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है. कंचन बहुत ही सामान्य परिवार में पली बढ़ी और उन्होंने स्वयं के संसाधनों से इस सफलता को हासिल किया है.

वहीं, देहरादून के माधव भारद्वाज के आईएएस में चयन होने के बाद मसूरी में खुशी की लहर है. मसूरी निवासी माधव भारद्वाज ने 2022 यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 536वीं रैंक हासिल की है. माधव की 10वीं और 12वीं की पढ़ाई मसूरी वायनबर्ग एलन स्कूल से हुई है. माधव ने 12वीं में पूरे उत्तराखंड में 7वां स्थान हासिल किया था. 12वीं के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. माधव ने बताया कि 2020 में उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की. पहले अटेंप्ट में वह तीन नंबर से रह गए थे. माधव भारद्वाज के पिता रामकुमार भारद्वाज एयरपोर्ट से रिटायर्ड कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ेंःUPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details