बागेश्वर: उत्तराखंड खाद्य विभाग हर जिले में जनता को मिलावटी खाद्य सामग्री को जांचने और मिलावटी खाद्य पदार्थ से बचने के लिए जागरूक कर रहा है. इस क्रम में बागेश्वर पहुंची देहरादून से आई मोबाइल खाद्य टीम ने खाद्य पदार्थों की जांच कर मौके पर ही विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को जागरूक किया.
जागरूकता अभियान के तहत खाद्य टीम ने विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य सामग्री से बचने की सलाह दी. साथ ही मोबाइल प्रयोगशाला टीम में शामिल विशेषज्ञ व खाद्य निरीक्षक ने दूध, मावा, मिठाई, पनीर, हल्दी, शहद, खाद्य तेल एवं मसालों की मौके पर ही जांच कर विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को उनकी गुणवत्ता व मिलावट के बारे में बताया. खाद्य सुरक्षा टीम ने लोगों को बताया कि मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है. नमूने फेल होने पर संबंधित ब्रांड और व्यापारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाता है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 7 IAS और 2 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम भी बदले