उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दलीप ट्रॉफी में उत्तराखंड से पहली बार चयन, बागेश्वर के दीपक धपोला गेंदबाजी से उड़ाएंगे गिल्ली - उत्तराखंड के खिलाड़ी

बागेश्वर के दीपक धपोला का दलीप ट्रॉफी में चयन हुआ है. पहली बार उत्तराखंड का क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी खेलेगा. इससे पहले दलीप 2018-2019 सीजन में रणजी ट्रॉफी में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के दो और खिलाड़ियों को स्टेंड बाय में रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 25, 2022, 11:48 AM IST

बागेश्वरः दलीप ट्रॉफी जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप (Duleep Trophy Zonal Cricket Championship) में खेलने वाली सेंट्रल जोन की 2022-23 टीम (Central Zone Team 2022-23) की घोषणा बुधवार को दिल्ली में की गई. टीम में उत्तराखंड के तेज गेंदबाद दीपक धपोला (Uttarakhand fast bowler Deepak Dhapola) को जगह दी गई है. इसके अलावा हल्द्वानी के स्पिनर मयंक मिश्रा और देहरादून के बल्लेबाज कुनाल चंदेला को बतौर स्टेंड बाय खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है. जबकि, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आशीष जैदी को हेड कोच और पीयूष रघुवंशी को बतौर वीडियो एनेलिस्ट टीम के साथ जोड़ा है.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता संजय गुसांई ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि दलीप ट्रॉफी 8 से 25 सितंबर 2022 को 6 क्षेत्रों उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर के बीच नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी. बीसीसीआई पिछले कुछ सत्र से दलीप ट्रॉफी को क्षेत्रीय आधार पर कराने की जगह इंडिया ‘रेड, ब्लू और ग्रीन’ टीमों के साथ करा रहा था. क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी के साथ इसमें मौजूद पांच क्षेत्रों के साथ पूर्वोत्तर का एक अतिरिक्त क्षेत्र शामिल होगा.

दीपक धपोला का सफरः क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (Cricket Association of Uttarakhand) के तेज गेंदबाज दीपक धपोला साल 2018 में सुर्खियों में आए थे. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे विकेट हासिल करने वाले गेंजबाजों की सूची में शामिल हुए थे. उन्होंने साल 2018-2019 सीजन में खेले गए 8 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 45 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन अगले सीजन में दीपक चोट की वजह से बाहर रहे. साल 2021-2022 सीजन में दीपक ने फिर पुराना प्रदर्शन दोहराया. दीपक धपोला ने 4 मुकाबलों में 12 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दीपक धपोला उत्तराखंड के लिए 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इन मैचों में14 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ेंःमुंबई इंडियंस टीम में उत्तराखंड के आकाश मधवाल शामिल, बेटे के IPL खेलने पर मां के छलके आंसू

उत्तराखंड के लिए यह पहला मौका होगा जब कोई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में शिरकत करेगा. दीपक ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं. दीपक उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सिंह सोनियाल ने बताया दीपक काफी मेहनती खिलाड़ी हैं. उन पर उत्तराखंड को गर्व है. वह आगे टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज के रूप में भी जरूर देखे जाएंगे.

घोषित टीम: करण शर्मा (कप्तान), शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, यश दुबे, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, अशोक मनेरिया, अक्षय वाडकर, गौरव यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक धपोला, अनिकेत चौधरी, कुमार कार्तिकेय, आदित्य सरवटे, अंकित राजपूत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details