बागेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए आज 31 जनवरी नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. आज दोपहर तक सभी पार्टियां अपने बागियों का मानने में लगी हुई थी. कुछ कामयाब हुई भी और कुछ को निराशा ही हाथ लगी. बागेश्वर जिले की बात करें तो यहां कांग्रेस अपने दो बागियों में मानने में नाकाम रही है. वैसे बागेश्वर जिले में कुल तीनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है, जिसमें एक बागेश्वर विधानसभा सीट (Bageshwar Assembly seat) और दो कपकोट विधानसभा सीट (Kapkot assembly seat) से है.
नामांकन वापसी के बाद बागेश्वर जिले में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है. जिले में दोनों विधानसभा सीटों (बागेश्वर विधानसभा सीट और कपकोट विधानसभा सीट) पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है. बागेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी भैरवनाथ टम्टा और बालकृष्ण ने नाम वापस नहीं लिया है. जबकि राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा पिछले दो दिनों से जिले में मौजूद हैं. उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. उपजिलाधिकारी हरगिरि ने बताया कि बागेश्वर विधानसभा सीट से महाभारत पार्टी के प्रकाश चंद्र ने अपना नाम वापस लिया है. अब बागेश्वर विधानसभा सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में है.