उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: बागियों को मानने में नाकाम रही कांग्रेस, आखिरी दिन नामांकन नहीं लिया वापस, देखें फाइनल लिस्ट - Position of candidates clear in Bageshwar district

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि 31 जनवरी को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और कांग्रेस अपने दोनों बागी नेताओं को मानने में सफल नहीं हो पाई. बागेश्वर जिले की कपकोट विधानसभा सीट से भी आखिरी दिन दो नामांकन वापस हुए हैं.

uttarakhand assembly election 2022
कांग्रेस

By

Published : Jan 31, 2022, 5:51 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए आज 31 जनवरी नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. आज दोपहर तक सभी पार्टियां अपने बागियों का मानने में लगी हुई थी. कुछ कामयाब हुई भी और कुछ को निराशा ही हाथ लगी. बागेश्वर जिले की बात करें तो यहां कांग्रेस अपने दो बागियों में मानने में नाकाम रही है. वैसे बागेश्वर जिले में कुल तीनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है, जिसमें एक बागेश्वर विधानसभा सीट (Bageshwar Assembly seat) और दो कपकोट विधानसभा सीट (Kapkot assembly seat) से है.

नामांकन वापसी के बाद बागेश्वर जिले में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है. जिले में दोनों विधानसभा सीटों (बागेश्वर विधानसभा सीट और कपकोट विधानसभा सीट) पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है. बागेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी भैरवनाथ टम्टा और बालकृष्ण ने नाम वापस नहीं लिया है. जबकि राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा पिछले दो दिनों से जिले में मौजूद हैं. उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. उपजिलाधिकारी हरगिरि ने बताया कि बागेश्वर विधानसभा सीट से महाभारत पार्टी के प्रकाश चंद्र ने अपना नाम वापस लिया है. अब बागेश्वर विधानसभा सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में है.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: इस विधानसभा सीट पर पिछले 21 सालों से महिलाओं का वर्चस्व, पुरुषों का नहीं खुल सका खाता

बागेश्वर विधानसभा सीट की फाइनल लिस्ट

प्रत्याशी का नाम पार्टी
चंदन राम दास बीजेपी
रंजीत दास कांग्रेस
ओम प्रकाश बसपा
लक्ष्मी देवी सपा
बसंत कुमार आप
दिनेश आर्य निर्दलीय
भैरव नाथ टम्टा निर्दलीय
बालकृष्ण निर्दलीय

कपकोट विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चंदन सिंह ऐठानी और आप के बीके चंद्रशेखर ने अपना नाम वापस लिया है. अब इस सीट पर छह प्रत्याशी मैदान में है.

कपकोट विधानसभा सीट की फाइनल लिस्ट

प्रत्याशी का नाम पार्टी
सुरेश गढ़िया बीजेपी
ललित फस्वार्ण कांग्रेस
भूपेश उपाध्याय आप
हरगोविंद जोशी बसपा
हरिराम शास्त्री सपा
राजेंद्र सिंह निर्दलीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details