बागेश्वर:प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने की कवायद शुरू हो गई है. इस नई योजना के तहत खेती के आलावा मत्स्य और पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने इसके लिए जिला मुख्यालय में बैंक प्रबंधकों और संबधित विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
जिले में 28 हजार 697 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. इसके लिए 23 फरवरी तक हर न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएगें. वहीं, क्रेडिट कार्ड के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत चयनित लाभार्थियों का चयन भी शुरू कर दिया गया है. इसके लिए न्याय पंचायत स्तर के अधिकारी संबंधित विभागों के माध्यम से सूची तैयार करेंगे.