बागेश्वर: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले की बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन कर रहा है. आर्थिक पृष्ठभूमि की बालिकाओं को उच्च शिक्षा में दिक्कत नहीं हो, इसके समाधान के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा नवीन पहल करते हुए जनपद की आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभावान एवं मेधावी बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 'उमंग एक पहल' नामक एक नवीन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. जिसमें आठ बालिकाओं का चयन किया गया और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए फीस उपलब्ध कराई जाएगी.