उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम बागेश्वर की पहल, उमंग योजना बालिकाओं के भविष्य संवारने में करेगी मदद

'उमंग एक पहल' के तहत जिले की 8 मेधावी बालिकाओं को प्रशासन की तरफ से मदद उपलब्ध कराया जाएगा.

डीएम बागेश्वर की पहल
डीएम बागेश्वर की पहल

By

Published : May 31, 2021, 5:53 PM IST

बागेश्वर: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले की बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन कर रहा है. आर्थिक पृष्ठभूमि की बालिकाओं को उच्च शिक्षा में दिक्कत नहीं हो, इसके समाधान के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा नवीन पहल करते हुए जनपद की आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभावान एवं मेधावी बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 'उमंग एक पहल' नामक एक नवीन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. जिसमें आठ बालिकाओं का चयन किया गया और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए फीस उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें:बाबा रामदेव के बेहद खास हैं हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार, पतंजलि का करते हैं विज्ञापन

सोमवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान बालिकाओं के प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन हेतु भवन सभागार में साक्षात्कार लिया गया. आवेदन पत्र उच्च शिक्षारत केवल बालिका अभ्यर्थी द्वारा ही आवेदन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नवीन कार्यक्रम से जहां एक ओर गरीब और असहाय बालिकाओं की उच्च शिक्षा में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा. वहीं दूसरी ओर महिला शिक्षा से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details