बागेश्वर:एक तरफ प्रदेश सरकार विकास के दावों की ताल ठोकते नहीं थक रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. इसकी बानगी बागेश्वर में देखी जा सकती है. यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी हैं. आलम ये है कि वर्तमान में एक रेडियोलॉजिस्ट से जिला अस्पताल और तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड का काम लिया जा रहा है. वो भी 10 दिनों के लिए आकस्मिक अवकाश पर चला गया है, जिसके बाद से अल्ट्रसाउंड की सेवा अब पूरी तरह से ठप हो गई है.
दरअसल, बैजनाथ को छोड़ कर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट और कांडा में अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट नहीं है. अभी तक बैजनाथ में तैनात रेडियोलॉजिस्ट ही तीनों अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहा था. रेडियोलॉजिस्ट हफ्ते में तीन दिन जिला अस्पताल और बाकी दिन बारी-बारी से तीनों सीएचसी में जाकर अल्ट्रासाउंड करता है. वर्तमान में वह आकस्मिक अवकाश पर चला गया है. ऐसे में इस सभी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था ठप हो गई है, जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.