बागेश्वर: जिले में तीन महिलाएं जंगल में घास काटने गई थीं. तभी जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, गांव पहुंच कर महिला ने मामले की सूचना लोगों को दी. जिसके बाद आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर रविवार की सुबह दोनों महिलाओं का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, चचई पुड़कुनी के तिलाई तोक की नंदी देवी, इंदिरा देवी और गंगा देवी शनिवार को घास काटने जंगल गई थीं. इस दौरान जंगल में फायर सीजन के चलते भयंकर आग लगी थी, जिससे नंदी और इंदिरा आग की चपेट आ गईं, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी महिला गंगा देवी ने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई और मामले की सूचना गांव के लोगों को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी आपदा कंट्रोल रूम को दी गई. वहीं, वन विभाग ने बताया कि एक का शव ग्रामीणों ने खोज निकाला, जबकि दूसरी महिला को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया.