बागेश्वर: कपकोट थाना क्षेत्र के कफौली गांव में एक दर्दनाक हादसे ने दो लोगों की जान ले ली. बताया जा रहा है कि दोनों लोग बिजली की मरम्मत कर रहे थे. जबकि हादसे में लाइनमैन समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कफौली गांव में 12 अप्रैल को पेड़ गिरने से 11 केवी बिजली की लाइन टूट गई थी. इस मामले में जेई ने दो दिन पूर्व अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. कई बार ग्रामीणों की शिकायत करने के बाद गुरुवार को जेई राजेंद्र सिंह शाही, लाइनमैन राजू शाही को लेकर लाइन की मरम्मत को पहुंचे. गांव में बिजली का तार टूटकर गिरा था. जिसे जोड़ने के लिए वह अपने साथ कुछ ग्रामीणों को भी ले गए.
बताया जा रहा है कि लाइन की मरम्मत के दौरान उन्होंने शटडाउन भी लिया था. वहीं पास से गुजर रही 33 केवी हाइटेंशन की लाइन चालू थी. मरम्मत करते समय बिजली का तार उस लाइन को छू गया और मरम्मत करने वाली लाइन में करंट फैल गया. इस दौरान लाइन पर काम कर रहे पांच लोगों को करंट का जोरदार झटका लग गया और वे सभी बुरी तरह झुलस गए.