उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: 18.55 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कीमत 1 लाख 80 हजार - बागेश्वर

बागेश्वर जनपद में पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से 18.55 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Two smack smugglers arrested
बागेश्वर

By

Published : Jun 13, 2022, 7:56 PM IST

बागेश्वर:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बादेश्वर जनपद में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 18.55 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा है. बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दोनों तस्करों के नाम सुरेश सिंह और एवं ब्रजेश खेतवाल है. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. बता दें, बागेश्वर जनपद में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है. स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे कई छात्र इन तस्करों के शिकार हो जाते हैं.
पढ़ें- नाबालिग के साथ रेप करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, लड़की ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए

ABOUT THE AUTHOR

...view details