बागेश्वर:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिला अस्पताल के दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि संक्रमित पाए गए एक डॉक्टर को कोरोना वैक्सीन भी लगाई थी.
संक्रमित डॉक्टरों ने संपर्क में आए अन्य लोगों से भी जांच कराने को कहा है. इधर, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसपी त्रिपाठी ने बताया कि दोनों डॉक्टरों का उपचार चल रहा है. दोनों डॉक्टरों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. संक्रमित हुए एक चिकित्सक ने कोरोना से बचाव के लिए भी टीका लगवाया था.