उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: जिला अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित - Bageshwar Two Doctor Corona Infected

बागेश्वर जिला अस्पताल के दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमित पाए गए एक डॉक्टर को कोरोना वैक्सीन भी लगाई थी.

Bageshwar District Hospital
Bageshwar District Hospital

By

Published : Apr 26, 2021, 7:28 PM IST

बागेश्वर:जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिला अस्पताल के दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि संक्रमित पाए गए एक डॉक्टर को कोरोना वैक्सीन भी लगाई थी.

संक्रमित डॉक्टरों ने संपर्क में आए अन्य लोगों से भी जांच कराने को कहा है. इधर, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसपी त्रिपाठी ने बत‌ाया कि दोनों डॉक्टरों का उपचार चल रहा है. दोनों डॉक्टरों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. संक्रमित हुए एक चिकित्सक ने कोरोना से बचाव के लिए भी टीका लगवाया था.

पढ़ें- देहरादून: कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, DM ने की अपील

बता दें, सोमवार को प्रदेश में 5,058 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 39,031 पहुंच गया है. वहीं, आज 67 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 1601 मरीज रिकवर हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details