उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर की छत पर मिला दो लोगों का शव, शक के आधार पर तीन नेपाली गिरफ्तार - एसपी प्रीति प्रियदर्शनी

बागेश्वर के कठायतबाड़ा वार्ड में एक घर की छत से दो लोगों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शक के आधार पर तीन लोगों को हिरसत में लिया है.

घर की छत पर मिला दो लोगों का शव

By

Published : Aug 23, 2019, 7:17 PM IST

बागेश्वर: कठायतबाड़ा वार्ड इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब घर की छत पर दो लोगों के शव मिले. दोनों लोगों नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों ने छत पर दो शव पड़े हुए देखे थे. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ मृतकों के कमरों की तलाशी भी ली. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर नेपाली मूल के तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है.

घर की छत पर मिला दो लोगों का शव.

पढ़ें:देवभूमि में स्थित है राधा-श्रीकृष्ण का अनोखा मंदिर, रोचक है पौराणिक कथा

एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details