बागेश्वर: कठायतबाड़ा वार्ड इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब घर की छत पर दो लोगों के शव मिले. दोनों लोगों नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों ने छत पर दो शव पड़े हुए देखे थे. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ मृतकों के कमरों की तलाशी भी ली. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर नेपाली मूल के तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है.