उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 Years of PM Modi: मोदी सरकार के 8 सालों की नेता गिना रहे उपलब्धियां, जिलेवार हो रहे कार्यक्रम - Transport Minister Chandan Ram Das

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने केंद्र सरकार का आठ सालों के काम को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा मोदी सरकार सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित है.

8-year tenure of Modi government
मोदी सरकार के 8 साल

By

Published : Jun 2, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 7:26 PM IST

बागेश्वर/हरिद्वार/अल्मोड़ा/टिहरी:: प्रदेश के समाज कल्याण, परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने कहा केंद्र सरकार का आठ वर्षों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त का रहा है. उन्होंने कहा कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य किया गया है. इस दौरान पूरे विश्व के 177 देशों में योग दिवस के रूप में मनाकर कीर्तिमान रचा है. धारा 370 हो या राम मंदिर सभी वादे पूरे किए गये हैं.

केंद्र सरकार के आठ पूर्ण होने के अवसर पर पार्टी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने कहा केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीब कल्याण, किसान सम्मान, प्रधानमंत्री आवास, 45 करोड़ लोगों के जनधन खाते, उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक परिवार तक रसोई गैस, कोविड वैक्सीन बनाकर ग्रामीणों को इसका लाभ पहुंचाया. उन्होंने कहा बागेश्वर में 50 बेड का एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हो गया है. जिसमें आधुनिक सुविधाएं सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी आदि की सुविधाएं मौजूद रहेंगी.

पढ़ें-इंश्योरेंस के नाम पर महिला से 14 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा जनपद के लिए 49 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. जिसमे कठायतबाड़ा टू पेयजल योजना व सीवर लाइन का निर्माण होगा. जिनका टोकन ग्रांट भी आ चुकी है. उन्होंने बताया कौसानी भतड़िया, गिरेछिना-अमसरकोट मोटर मार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है.

प्रदेश सरकार द्वारा 24 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी की चुकी है. उन्होंने कहा देश के आठ वर्षो में अयोध्या में राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370, हटाने का ऐतिहासिक कार्य हुआ है. उन्होंने कहा भाजपा के विकास कार्यों की बदौलत ही प्रदेश के पुनः भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर जनता ने विश्वास जताया है. हर घर नल हर घर जल के माध्यम प्रत्येक परिवार को पेयजल मुहैया कराया गया.

हरिद्वार:वहीं, हरिद्वार स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. हरिद्वार बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया मोदी सरकार की आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, अंत्योदय योजना और किसान निधि आदि योजनाओं से हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. मोदी सरकार के बेमिसाल आठ साल पूरा होने पर भाजपा संगठन ने पखवाड़े के तहत हर नागरिक तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है.

अल्मोड़ा:अल्मोड़ा में भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा केंद्र सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूरे हुए हैं. इस दौरान सरकार ने कई ऐसे मील के पत्थर पार किए हैं, जिन्हें पूर्ववर्ती सरकार छूना तो दूर सोच भी नहीं सकती थी. पिछले 8 वर्षों में देश ने जहां भारत के हर नागरिक को सुरक्षा, सम्मान देने का कार्य किया वहीं विश्व में भारत की एक अलग धाक देखने को मिली है. रौतेला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध दिखाई देते हैं, वहीं, गरीबों के उन्मूलन के लिए लगातार कई योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के विकास की चिंता करते रहते हैं. मोदी सरकार जन कल्याण के लिए जनभागीदारी के साथ जन सरोकार को समर्पित जन-जन की सरकार है.

टिहरी:केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल को बेमिशाल करार देते हुए टिहरी के भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा आज भारत की विदेशों में भी साख ऊंची हुई है. पीएम मोदी ने आम और अपवंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. उन्होंने कहा जनधन योजना से खाता खोलकर प्रत्येक योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के खातों में किया जा रहा है. कोरोना काल में निशुल्क राशन, वैक्सीनेशन, किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस कनेक्शन, सौभाग्य बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत और स्वरोजगार के लिए अनेक स्कीम चलाई हैं. मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया ने देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य किया है. उत्तराखंड के लिए भी मोदी सरकार ने ऑल वेदर योजना, चारधाम रेल योजना, टिहरी झील के लिए 2 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट, केदारपुरी का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ का मास्टर प्लॉन शामिल है

Last Updated : Jun 2, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details