बागेश्वर: नगर में सुबह से ही जाम लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. तहसील रोड, गोमती पुल क्षेत्र, स्टेशन रोड, मालरोड, पिंडारी रोड, कांडा रोड पर सुबह से समय-समय पर जाम लगता रहता है. वाहनों के जाम में फंसे होने की वजह से कार्यालयों में ड्यूटी पर जा रहे कार्मिक भी जाम में फंसे रह जाते हैं. जाम के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गौर हो कि बीते दिन पुलिस-प्रशासन को जाम खुलवाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि नगर पालिका द्वारा एक पार्किंग निर्माणाधीन है. जिसका ढाई साल से निर्माण ही चल रहा है. पालिका और जिला प्रशासन द्वारा हाल में नगर क्षेत्र में पॉकेट पार्किंग बनाने की बात की थी. वह बात भी बस हवा-हवाई की निकली. सड़कों के किनारे किया गया अतिक्रमण इसकी असली वजह है. अतिक्रमण हटाने के प्रति प्रशासन और नगरपालिका गंभीर नहीं हैं.
पढ़ें-'रोजगार गारंटी यात्रा' में BJP-CONG पर बरसे कोठियाल, अल्मोड़ा-बागेश्वर से आप प्रत्याशी घोषित