बागेश्वर:उत्तराखंड में बागेश्ववर विधानसभा उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था. आज कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. जिनमें कांग्रेस से बसंत कुमार, सपा से भगवती प्रसाद त्रिकोटि, यूकेडी से अर्जुन देव, उपपा से भगवत कोहली और एक निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश चंद्र ने नामांकन भरा है.
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कुल 6 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा:रिटर्निग ऑफिसर हरगिरि ने बताया की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कुल 6 प्रत्याशियों ने अभी तक नामांकन कर लिया है. जिनमें दो राष्ट्रीय पार्टी, तीन गैर मान्यता प्राप्त रजिस्ट्र पार्टियों के प्रत्याशी शामिल हैं. साथ ही एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन करवाया है. उन्होंने कहा कल सभी उम्मीदवारों के पत्रों की जांच की जाएगी.
पार्वती दास ने बीते दिन किया था नामांकन:कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के नामांकन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम नेता मौजूद रहे. वहीं बीते दिन भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने भी नामांकन करवाया था.