बागेश्वर:मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कपकोट क्षेत्र से दो लाख की चरस ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी युवक पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार तहसील के रहने वाले हैं. ये तीनों युवक स्कूटी और मोटर साइकिल से चरस की तस्करी कर रहे थे. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
कपकोट के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि तहसील के दुलम क्षेत्र में पुलिस गश्त पर थी, तभी तीन युवक स्कूटी और मोटर साइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका तो उनका व्यवहार कुछ संदिग्ध लगा. जिस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.
पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर