उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों की चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार - 2 kg. Smuggler arrested with illegal charas

पुलिस ने 2 किलो 110 ग्राम अवैध चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.

three-youths-arrested-along-with-charas-in-bageshwar
लाखों की अवैध चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 9:51 PM IST

बागेश्वर:मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कपकोट क्षेत्र से दो लाख की चरस ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी युवक पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार तहसील के रहने वाले हैं. ये तीनों युवक स्कूटी और मोटर साइकिल से चरस की तस्करी कर रहे थे. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

कपकोट के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि तहसील के दुलम क्षेत्र में पुलिस गश्त पर थी, तभी तीन युवक स्कूटी और मोटर साइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका तो उनका व्यवहार कुछ संदिग्ध लगा. जिस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.

पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

जिसमें मोटर साइकिल संख्या यूके 15-2296 पर सवार युवक ने अपना नाम दलजीत सिंह पुत्र शंभू सिंह, निवासी शिवपुर, कोटद्वार बताया. वहीं, स्कूटी संख्या यूके 15-6930 में सवार ने अपना नाम विशाल काला पुत्र राजीव काला और शुभम आर्या पुत्र राकेश कुमार निवासी शिवपुर, कोटद्वार बताया. इन तीनों के पास से चरस भी बरामद हुई.

पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

जिसकी सूचना पुलिस ने सीओ महेश चंद्र जोशी को दी. उन्होंने मौके पर जाकर चेक किया तो विशाल काला के पास से 511 ग्राम, शुभम आर्या के पास से 500 और दलजीत सिंह के कब्जे से 1.099 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने लाई. जहां उनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details