उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के कपकोट में पिकअप खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत, दो गांव में पसरा मातम - सूपी और रिखाड़ी में मातम

Kapkot Pickup Vehicle Accident भराड़ी से खलझूनी जा रहा पिकअप वाहन खाई में जा गिरा. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है. ये लोग राशन लेकर खलझूनी जा रहे थे. वहीं, तीनों लोगों की मौत पर सूपी और रिखाड़ी में मातम पसर गया है. Bageshwar Road Accident

KapKot Pickup Vehicle Accident
कपकोट में पिकअप खाई में गिरा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:53 PM IST

बागेश्वरःकपकोट क्षेत्र के पतियासार के ढक्यूला के पास एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी शवों को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कपकोट पुलिस के मुताबिक, आज दोपहर के समय पिकअप वाहन संख्या UK 02 CA 0842 राशन लेकर भराड़ी से खलझूनी जा रहा था. तभी पतियासार के ढक्यूला के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो बैठा. जिससे वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में चालक बलरामपुत्र किशन राम (उम्र 40 वर्ष) निवासी सूपी, गोविंद सिंह पुत्र महेंद्र सिंह (उम्र 45 वर्ष) निवासी सूपी और संजय कुमार पुत्र हुकुम राम (उम्र 25 वर्ष) निवासी रिखाड़ी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःविकासनगर के हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि वाहन में चालक समेत तीन लोग ही बैठे थे. जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां शवों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला और पंचनामा भरने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

कपकोट में पिकअप खाई में गिरा

वहीं, थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि वाहन में तीन लोग बैठे थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जांच की जा रही है. हादसे के बाद सूपी और रिखाड़ी से भी मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों गांव में शोक की लहर है. परिजनों रोते बिलखते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 5, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details