उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साही का शिकार करने के दौरान मिट्टी की गुफा में दबे तीन लोग, दो लोगों किया रेस्क्यू - बागेश्वर मिट्टी में दबे लोग

दानूथल गांव के पास साही जानवर का शिकार के दौरान तीन लोग हरीश, रमेश, जीवन गुफा के अंदर मिट्टी का टीला गिरने से दब गए. जिसमें से दो लोगों का रेस्क्यू कर दिया गया है. जबकि, तीसरे का रेस्क्यू जारी है.

bageshwar news
मिट्टी में दबे

By

Published : Mar 26, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 9:10 PM IST

बागेश्वरःकांडा तहसील के दानूथल में तीन लोग साही नामक जानवर का शिकार करने के दौरान मिट्टी की गुफा के अंदर दब गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो लोगों ने तत्काल गुफा से बाहर निकाला. फिलहाल, दोनों की स्थिति सामान्य है, लेकिन एक अन्य व्यक्ति गुफा के अंदर लगाए गए धुएं से बेहोश हो गया. वहीं, आपदा प्रबंधन की टीम गुफा में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू कर रही है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कांडा तहसील के दानूथल गांव के पास बीती रात तीन लोगों ने साही नामक जानवर के शिकार के लिए उसकी गुफा में धुआं लगा दिया था. आज सुबह हरीश, रमेश, जीवन तीनों लोग गुफा के अंदर गए. तभी गुफा के भीतर मिट्टी का टीला गिर गया. जिसमें तीनों दब गए. किसी तरह ग्रामीणों ने हरीश और रमेश को बाहर निकाला, लेकिन जीवन गुफा के भीतर ही मिट्टी के ढेर में दबा हुआ है.

मिट्टी की गुफा में दबे तीन लोग.

ये भी पढ़ेंःलक्सर:लॉकडाउन से जगह-जगह फंसे यात्री, पैदल ही गंतव्य के लिए निकले लोग

वहीं, रेस्क्यू के दौरान पवन को गुफा के अंदर लगाए गए धुएं से गैस लग गई. जिसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा ले जाया गया है. जबकि, गुफा में फंसे जीवन का रेस्क्यू जारी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ, तहसीलदार कांडा और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटना स्थल पर मौजूद है.

जबकि, टीमें रेस्क्यू में कार्य में जुटी हुई हैं. साथ ही जेसीबी मशीन भी मौके पर पहुंच चुकी है. अभी तक गुफा में दबे युवक को रेस्क्यू नहीं किया गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी. मौके पर मौजूद कांडा एसडीएम योगेंद्र सिंह ने लॉकडाउन के दौरान सोशियल डिस्टेंशिंग का हवाला देकर ग्रामीणों को वहां से हटवाया.

Last Updated : Mar 26, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details