उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: भीषण बारिश से तीन मकान क्षतिग्रस्त, 13 सड़कें बंद - 13 ग्रामीण सड़कें बंद

जिले में रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के चलते जिले की 13 सड़कें बंद हो गई हैं. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है.

भारी बारिश से 13 सड़कें हुईं बंद.

By

Published : Aug 18, 2019, 8:56 PM IST

बागेश्वर:जिले में रविवार सुबह से ही लगातार तेज बारिश जारी है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के चलते दो मुख्य जिला मार्ग समेत 13 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं.

भारी बारिश से 13 सड़कें हुईं बंद.

यह भी पढ़ें:जहां चंद्रशेखर आजाद ने किया था निशानेबाजी का अभ्यास, गुमनामी का दंश झेल रहा पार्क

बारिश से बंद सड़कों को खोलने के लिए विभाग द्वारा जेसीबी मशीने भेज दी गई हैं. वहीं तेज बारिश के चलते कांडा तहसील के हाथरसीया, काफलिगैर तहसील के पासदेव और कपकोट तहसील के गोलना में कुल तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है. वहीं बारिश के चलते कठायतबाड़ा के समीप पिंडारी सड़क का एक हिस्सा धंस गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details