बागेश्वरः गुरुवार को बागेश्वर के सात रतबे गांव में मोहन सिंह के घर में आग लग गई. आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि आस-पास के 2 मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से गांव के तीन परिवार बेघर हो गए हैं.
हालांकि गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. ग्रामीणों की मदद से घर में रह रहे लोगों और मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.