बागेश्वर: नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं, पांचवां आरोपी नाबालिग है, जिसे पुलिस संरक्षण में लिया गया है. गैंगरेप की ये वारदात 12 नवंबर की है. जबकि लड़की 11 नवंबर को ही घर से लापता हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि 11 नवंबर को कोतवाली में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है. पुलिस ने धारा 365 में मामला पंजीकृत किया और मामले की छानबीन में जुटी. दूसरे दिन 12 नवंबर को ताकुला वन विभाग के बैरियर के पास से लड़की बरामद हो गई थी. नाबालिग की काउंसलिंग कर पुलिस ने उसे स्वजनों को सौंप दिया.
पढ़ें-50 हजार के इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा, दुबई भागने की फिराक में था