बागेश्वरःबागेश्वर पुलिस ने नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में एक बुजुर्ग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि बुधवार को कपकोट पुलिस में पीड़ित परिवार ने नाबालिग से यौन शोषण के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया गया कि 16 दिसंबर को उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर राजेन्द्र जोशी और प्रकाश जोशी द्वारा छेड़खानी की गई. जबकि तीसरे आरोपी कैलाश बिष्ट ने उसके साथ दुराचार किया. वहीं घटना के बाद से पीड़ित गुमसुम रह रही थी. जिसके बाद परिवार वालों की पूछताछ में उसने अपने साथ हुई घटना को बताया. आरोपियों में एक 60 साल का बुजुर्ग भी शामिल है.