बागेश्वर:बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर ने पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल महिला हेल्पलाइन के सहयोग से जिले में जनवरी से अभी तक 6 किशोरियों के विवाह को रुकवाया है. दिसंबर 2019 से अब तक जिले में 25 किशोरियों के विवाह को रुकवाया जा चुका है. वन स्टॉप सेंटर को 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान के तहत घरेलू हिंसा और नाबालिग बेटियों की शादी रोकने के लिए अस्तित्व लाया गया था.
लगातार जागरूकता कार्यक्रमों के बाद भी जिले में नाबालिग बेटियों की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, उनको समय से रोका भी जा रहा है. जिस तरह से इतने ज्यादा कार्यक्रम होने के बाद भी ग्रामीण इस तरह की गतिविधियों में सम्मिलित हो रहे हैं. इससे लगता है कि जागरूकता कार्यक्रम का असर अभी भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है.