द्वाराहाटःउत्तराखंड अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए देश और दुनिया में मशहूर है. राज्य में अनेक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. राज्य में एक से बढ़कर खूबसूरत नजारे के कारण फिल्मों की शूटिंग भी बड़े पैमाने पर हो रही है. फिल्मकारों के लिए उत्तराखंड पहली पसंद बनता जा रहा है. इन्ही स्थानों में से एक है कौसानी.
बागेश्वर जिले में स्थित यह स्थान हिमालय की सुन्दरता के दर्शन कराता पिंग्नाथ चोटी पर बसा है. साथ ही साथ इस स्थान से बर्फ से ढकी 'नंदा देवी पर्वत' की चोटी का नजारा बड़ा भी अत्यधिक मनमोहक प्रतीत होता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कौसानी, जोकि कोसी नदी और गोमती नदी के बीच में स्थित है को 'भारत का स्विट्जरलैंड' कहा था.
कौसानी समुद्र तल से लगभग 6075 फीट की ऊंचाई पर बसा एक खूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्थल है. यह पर्वतीय शहर चीड़ के घने पेड़ों के बीच एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. इस स्थान से सोमेश्वर, गरुड़ आदि सुंदर घाटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.
इस स्थान में एक चाय का बागान भी है जो कौसानी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर बैजनाथ की तरफ है. इस क्षेत्र की चाय बहुत ही खुशबूदार और स्वादिष्ट होती है. कौसानी का इतिहास बड़ा ही रोचक है. इसके इतिहास के पीछे भी एक कथा है.