उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत योजना के लिए 52.27 करोड़ का बजट पारित, संविदाकर्मियों का बढ़ा वेतन

जिला पंचायत की सामान्य बैठक में जिला योजना के लिए 52.27करोड़ का अनुमानित बजट पारित किया गया. इसके अलावा राज्य वित्त के तहत 9.01 एवं 15वें वित्त के तहत 2.98 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई. साथ ही संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.

work plan of crores
कार्य योजना के लिए बजट हुआ पारित

By

Published : Apr 24, 2023, 7:09 PM IST

बागेश्वर:जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत की सामान्य बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें जिला योजना के अनुमानित बजट के साथ राज्य वित्त व 15 वें वित्त की कार्य योजनाओं को भी मंजूरी दी गई. जिला पंचायत के लेखाकार जय जोशी द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों के अनुरूप योजनाएं सम्मिलित करते हुए 52.27करोड़ का अनुमानित बजट सदन में रखा. जिसमें चर्चा के बाद सदस्यों द्वारा बजट का प्रस्ताव पारित किया गया. जबकि राज्य वित्त के तहत 9.01 करोड़ व 15वें वित्त के तहत 2.98करोड़ की कार्य योजना को मंजूरी दी गई.

वार्षिक बजट में लिये जनप्रतिनिधियों के सुझाव: अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में सदस्यों द्वारा संविदा कर्मचारियों के वेतन को नियमित कर्मचारियों के वेतनमान के बराबर वेतन दिए जाने को लेकर भी सदस्यों ने मंजूरी दी है. जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा कि वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों एवं सुझावों को सम्मिलित कर बनाया गया है. जिसमें प्रत्येक क्षेत्र के विकास का ध्यान रखा गया है.
यह भी पढ़ें:BJYM राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने 'खाकी' को दिखाई सत्ता की हनक, नोकझोंक का वीडियो वायरल
ये रहे मौजूद: बैठक में पंचायत दिवस के मौके पर केक काटकर बधाई दी गई. इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला को महिला कांग्रेस अध्यक्ष व प्रभा गड़िया को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर दोनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक में हरीश ऐठानी, जनार्दन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, पूरन सिंह गड़िया, रूपा कोरंगा, इंद्रा परिहार, भावना दोसाद, वंदना ऐठानी, नवीन नमन, चन्दन रावत, सुनीता आर्या, आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details