बागेश्वरः कांडा तहसील के धरमघर इलाके के भुलगाउँ में एक चार साल की बच्ची को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया है. वहीं, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग गुलदार को पकड़ने में अब तक नाक़ाम ही साबित हुआ है. जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का घेराव कर गुलदार को मार गिराने की मांग की है. ताकि गांव में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. ग्रामीणों ने कहा इलाके में तीसरे चरण के पंचायती चुनाव के लिए मतदान होने है.ऐसे में प्रत्याशियों व समर्थकों को देर शाम तक चुनाव प्रचार के लिए गांवों में जाना होता है. वहीं, लोग गुलदार के भय से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुलदार के आतंक से निज़ात दिलाने की मांग की है.