बागेश्वर: कोरोना का एक भी मामला न होने के चलते बागेश्वर को ग्रीन जोन में रखा गया है. बावजूद यहां की दुश्वारियां अन्य जिलों से कम नहीं हैं. कोरोना की मार शादी-विवाह से जुड़े कारोबार पर सबसे अधिक पड़ी है. जिसका खामियाजा टेंट हाउस, बैंकट हाॅल और होटल मालिकों को चुकाना पड़ रहा है. पूरे साल विवाह सीजन से कमाई की आस लगाए व्यापारियों को लाॅकडाउन की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.
बैंकेट हॉल संचालक राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अप्रैल, मई और जून के महीनों में करोड़ों का कारोबार होता है. जबकि, पिछली गर्मियों के सीजन में औसतन एक टेंट और बैंकट हाॅल द्वारा 50 से 60 लाख रुपए का कारोबार किया. इस बार भी केवल अप्रैल में ही जिले में 60 से अधिक शादियों की बुकिंग थी. जिनके नहीं होने से टेंट और बैंकट हाॅल संचालकों का डेढ़ करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हो गया है.