उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस: DM ने किया आंचल योजना का शुभारंभ, शिक्षकों के साथ मेधावी छात्रों को भी किया गया सम्मानित - आंचल अमृत योजना का शुभारंभ

जिले में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना की शुरुआत करते हुए डीएम रंजना राजगुरू ने इस योजना को हर मंगलवार और शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध पिलाना तय किया है.

मुख्यमंत्री आंचल योजना का हुआ शुभारंभ.

By

Published : Sep 6, 2019, 12:04 AM IST

बागेश्वर:जनपद में शिक्षक दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं को सम्मान देने के साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही डीएम रंजना राजगुरू द्वारा मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का भी शुभारंभ किया गया.

मुख्यमंत्री आंचल योजना का हुआ शुभारंभ.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का संपूर्ण शारीरिक विकास एवं उनमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है. उन्होंने बच्चों को आंचल अमृत योजना के तहत दूध पिलाकर इसकी शुरुआत की.

यह भी पढ़ें:शर्मनाक! बच्चे जान जोखिम में डालकर ले रहे आखर ज्ञान, क्या ऐसे बनेगा भारत महान ?

इस दौरान डीएम ने कहा कि आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण की समस्या दूर करने में मददगार साबित होगी. उन्होंने सभी को दुग्ध चूर्ण से दूध बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जिस पानी में दुग्ध पाउडर घोला जाए वह भी फिल्टरयुक्त होना चाहिए. शिक्षक दिवस के मौके पर डीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के साथ ही छात्रों को भी सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details