बागेश्वर: जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शनिवार को पद की शपथ ली. जिला बार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज सीपी बिजल्वाण ने गोपनीयता की शपथ दिलाई.
तहसील परिसर स्थित बार भवन में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला जज सीपी बिजल्वाण ने पहले अध्यक्ष विनोद भट्ट को गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद जज ने उपाध्यक्ष राजेश रौतेला, सचिव चंदन ऐठानी, सह सचिव ओम प्रकाश तिवाड़ी और कोषाध्यक्ष पंकज धपोला को गोपनीयता की शपथ दिलाई.