उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने से हड़कंप

बागेश्वर
बागेश्वर

By

Published : Mar 5, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:54 PM IST

22:52 March 05

युवक हॉन्ग कॉन्ग के होटल में काम करता था

बागेश्वर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज सामने आया है. दूसरा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का है. बागेश्वर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को तीन दिनों तक लोगों से अलग रहने के लिए कहा है.  

जानकारी के मुताबिक युवक हॉन्ग कॉन्ग के होटल में काम करता था, जो बीती 23 फरवरी को ही बागेश्वर पहुंचा था. युवक को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी. जिसका इलाज कराने वो जिला अस्पताल बागेश्वर गया था. डॉक्टरों ने उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध बताते हुए घर भेज दिया. साथ ही उसे लोगों से अलग रहने की सलाह दी है. युवक पिथौरागढ़ में एक शादी समारोह में भी गया था. वहां से लौटने के बाद से ही उसे सिरदर्द, जुकाम व गले में दर्द की शिकायत हुई.  

पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जिला अस्पताल के फिजिशयन डॉ. अब्बास ने बताया कि अभी युवक को तीन दिन की दवा दी गई है. डॉक्टर उस नजर बनाए हुए हैं. अभी उसे प्रतिरोधक दवा दी गई है. युवक को एकांत में रहने की सलाह दी गई है. यदि तीन दिनों के अंदर उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उसे हायर सेंटर भेजा जाएगा. 

बता दें कि इससे पहले राजधानी देहरादून में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है, जो इस समय दून अस्पताल में भर्ती है.   

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details