बागेश्वरःलॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर असंगठित क्षेत्र के लोगों और बिना राशन कार्ड के रहे मजदूरों पर पड़ा है. बेरोजगारी के चलते असंगठित मजदूरों के सामने राशन का संकट गहराने लगा. वहीं, शासन स्तर से इन मजदूरों को चिह्नित कर राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जिला पूर्ति विभाग ने बागेश्वर जिले में कई मजदूरों को राशन के पैकेट वितरित किए. वहीं, मजदूरों को इससे काफी राहत मिल रही है.
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम से असंगठित मजदूरों और बिना राशन कार्ड वाले मजदूरों को चिह्नित कर सूची मांगी जा रही है. विभाग की ओर से राशन के 300 पैकेट तैयार किए गए हैं. गरुड़ तहसील में 183 पैकेट, बागेश्वर तहसील में 100 पैकेट वितरित किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, देहरादून में 534 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन