उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः पूर्ति विभाग ने बागेश्वर में असंगठित मजदूरों को बांटे राशन के पैकेट - बागेश्वर जिला पूर्ति विभाग

जिला पूर्ति विभाग ने असंगठित मजदूरों के लिए राशन के 300 पैकेट तैयार किए गए हैं. गरुड़ तहसील में 183 पैकेट, बागेश्वर तहसील में 100 पैकेट वितरित किए गए हैं.बाकी तहसीलों में जल्द राशन बांटने की तैयारी की जा रही है.

bageshwar news
बागेश्वर राशन वितरण

By

Published : Mar 28, 2020, 7:00 PM IST

बागेश्वरःलॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर असंगठित क्षेत्र के लोगों और बिना राशन कार्ड के रहे मजदूरों पर पड़ा है. बेरोजगारी के चलते असंगठित मजदूरों के सामने राशन का संकट गहराने लगा. वहीं, शासन स्तर से इन मजदूरों को चिह्नित कर राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जिला पूर्ति विभाग ने बागेश्वर जिले में कई मजदूरों को राशन के पैकेट वितरित किए. वहीं, मजदूरों को इससे काफी राहत मिल रही है.

असंगठित मजदूरों को बांटे गए राशन के पैकेट.

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम से असंगठित मजदूरों और बिना राशन कार्ड वाले मजदूरों को चिह्नित कर सूची मांगी जा रही है. विभाग की ओर से राशन के 300 पैकेट तैयार किए गए हैं. गरुड़ तहसील में 183 पैकेट, बागेश्वर तहसील में 100 पैकेट वितरित किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, देहरादून में 534 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

इसी तरह अन्य तहसीलों से भी असंगठित मजदूरों को चिह्नित कर सूची मांगी गई है. विभाग के कर्मचारी राशन के पैकेट बनाने और वितरण कार्य में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पैकेट में ये सामान हैं शामिल

  • आटा- 5 किलो आटा.
  • चावल- 5 किलो चावल.
  • मिक्स दाल- एक किलो.
  • चीनी- एक किलो.
  • तेल- एक लीटर.
  • सब्जी.
  • मसाला.
  • चायपत्ती.
  • मोमबत्ती
  • माचिस, नमक और अन्य सामग्री.

वहीं, राशन वितरण से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और श्रम विभाग में पंजीकृत न होने वाले मजदूरों को राहत मिली है. जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने अब तक जिले में 300 राशन के पैकेट वितरित किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details