उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाविद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के विरोध में छात्रसंघ का धरना - College Bageshwar Students Union President Saurav Joshi

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के विरोध में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और पुतला फूंका.

sports competition in mahavidyalaya Bageshwar
sports competition in mahavidyalaya Bageshwar

By

Published : Mar 26, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 1:44 PM IST

बागेश्वरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसी दौरान होली के त्यौहार में प्रतियोगिता कराने के कारण छात्रसंघ पदाधिकारियों ने खेल मैदान में धरना दिया और महाविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर आक्रोश जताया.

महाविद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के विरोध में छात्रसंघ का धरना.

महाविद्यालय में आज चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उस वक्त विवाद हो गया, जब छात्रसंघ के पदाधिकारियों को खेलकूद प्रतियोगिता होने की बात पता चली. छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने खेल मैदान में बिना बताए खेलकूद प्रतियोगिता कराने पर अपना विरोध दर्ज किया और खेल मैदान में ही प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए. साथ ही छात्रों ने खेल मैदान में ही कॉलेज प्रशासन का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड का ये मंत्री कभी बेचता था गुब्बारे, 'शक्तिमान' से भी है कनेक्शन

वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन से खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर पहले ही वार्ता हो गयी थी. महाविद्यालय प्रशासन ने होली से पहले ही खेलकूद कराने की बात कही गयी थी. पर आज अचानक महाविद्यालय प्रशासन ने खेलकूद करवा दिया. जबकि महाविद्यालय के ज्यादातर बच्चे होली के त्यौहार के चलते घर को जा चुके हैं. जब बच्चे ही महाविद्यालय में नहीं हैं तो ऐसी खेलकूद प्रतियोगिता कराने का क्या फायदा. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में आये पैसों का बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हम कतई सहन नहीं करेंगे.

Last Updated : Mar 27, 2021, 1:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details