बागेश्वरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसी दौरान होली के त्यौहार में प्रतियोगिता कराने के कारण छात्रसंघ पदाधिकारियों ने खेल मैदान में धरना दिया और महाविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर आक्रोश जताया.
महाविद्यालय में आज चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उस वक्त विवाद हो गया, जब छात्रसंघ के पदाधिकारियों को खेलकूद प्रतियोगिता होने की बात पता चली. छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने खेल मैदान में बिना बताए खेलकूद प्रतियोगिता कराने पर अपना विरोध दर्ज किया और खेल मैदान में ही प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए. साथ ही छात्रों ने खेल मैदान में ही कॉलेज प्रशासन का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया.