बागेश्वर:राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों और प्रधानाचार्य का पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं. जिसके चलते आज छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने स्कूल से तहसील मुख्यालय तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग, तहसील व जिला प्रशासन से शिक्षकों की तैनाती की गुहार लगाई. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों और प्रधानाचार्य के पद रिक्त होने के चलते छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने किया विरोध.
बता दें कि राइंका कपकोट में रसायन विज्ञान, संस्कृत और अंग्रेजी विषय के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं. प्रधानाचार्य का पद भी लंबे समय से खाली हैं. वर्तमान में विद्यालय की छात्र संख्या 465 है. शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर कई बार अभिभावकों ने विभाग से मांग की. यहां तक की 31 जुलाई को विद्यालय में प्रदर्शन भी किया गया था, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया.
प्रदर्शन के दौरान अभिभावक महिमन सिंह का कहना था कि मांगे मनवाने के लिए तहसील और जिला प्रशासन को भी लिखित ज्ञापन दिया गया. इसके बावजूद स्कूल की समस्याओं का हल नहीं निकला. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन के भीतर अगर प्रवक्ताओं के पद और विद्यालय के रास्ते दुरुस्त नहीं किए गए तो तहसील प्रांगण में अनशन किया जाएगा.